काम की बात | WhatsApp में ग्रुप एडमिन को मिलेगा ये बड़ा अधिकार !

  1. Home
  2. Country

काम की बात | WhatsApp में ग्रुप एडमिन को मिलेगा ये बड़ा अधिकार !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] व्हॉट्सएप पर ग्रुप एडमिन को एक नया अधिकार और मिलने वाला है। एडमिन अब इच्छानुसार अन्य सदस्यों पर ग्रुप में मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट्स और वॉइस मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगा सकता है। खबरों के अनुसार व्हॉट्सएप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसका नाम है ‘रिस्ट्रिक्टिड


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] व्हॉट्सएप पर ग्रुप एडमिन को एक नया अधिकार और मिलने वाला है। एडमिन अब इच्छानुसार अन्य सदस्यों पर ग्रुप में मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट्स और वॉइस मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगा सकता है।

खबरों के अनुसार व्हॉट्सएप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसका नाम है ‘रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप’। यह फीचर व्हॉट्सएप ग्रुप के फीचर को पूरी तरह बदल देगा। ‘रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप’  फीचर की सैटिंग आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए 2.17.430 वर्जन पर की जा रही है। खास बात यह है कि रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप सैटिंग सिर्फ ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स के द्वारा ही एक्टिवेट की जा सकेगी। अन्य सदस्यों को प्रतिबंधित करने के बाद भी ग्रुप एडमिन खुद मीडिया शेयरिंग और चैटिंग जारी रख सकता है।

इस फीचर के जरिए जिन सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, वह बाद में सिर्फ मैसेज पढ़ ही सकेंगे, उसका जवाब नहीं दे सकेंगे। कोई भी मैसेज पोस्ट करने या मीडिया शेयरिंग के लिए उन्हें ‘मैसेज एडमिन’ बटन का इस्तेमाल करना होगा। ग्रुप पर जाने से पहले इस मैसेज को एडिमन से एप्रूव कराने की जरूरत पड़ेगी। यह भी पाया गया है कि एडमिन किसी भी सदस्य पर 72 घंटों तक के लिए  प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि, समय की यह लिमिट इस फीचर के आने के बाद बदली भी जा सकती है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे