फेक फॉरवर्ड मेसेज: WhatsApp ने ऐड के जरिए यूजर्स को दिए ये टिप्स

  1. Home
  2. Country

फेक फॉरवर्ड मेसेज: WhatsApp ने ऐड के जरिए यूजर्स को दिए ये टिप्स

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मंगलवार को वॉट्सऐप की तरफ से आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी कर 10 सूचनाएं प्रकाशित कर फेक फॉरवर्ड मेसेज से बचने की सलाह दी है। वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरवर्ड मेसेज से रहें सावधान | हम इस सप्ताह से आपके लिए नई विशेषता लेकर आ


फेक फॉरवर्ड मेसेज: WhatsApp ने ऐड के जरिए यूजर्स को दिए ये टिप्स

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मंगलवार को वॉट्सऐप की तरफ से आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी कर 10 सूचनाएं प्रकाशित कर फेक फॉरवर्ड मेसेज से बचने की सलाह दी है। वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

फॉरवर्ड मेसेज से रहें सावधान  | हम इस सप्ताह से आपके लिए नई विशेषता लेकर आ रहे हैं, जिससे आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि कौन से संदेश फॉरवर्ड + (अग्रेषित) किए गए हैं। अगर आपको फॉरवर्ड संदेश प्राप्त होता है तो इस बात की जांच करें कि क्या उस संदेश में मौजूद तथ्य सच हैं या नहीं।
 
ऐसी जानकारी के तथ्यों पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है | अगर आप संदेश में कुछ ऐसा पढ़ते हैं जिससे आपको क्रोध आता है या डर लगता है, तो यह जानने की कोशिश करें कि क्या उस संदेश का उद्देश्य आपके मन में ऐसी ही भावनाओं को जगाना था? अगर जवाब हां है तो आप उसे दूसरों के साथ साझा न करें और न ही फॉरवर्ड करें।
फेक फॉरवर्ड मेसेज: WhatsApp ने ऐड के जरिए यूजर्स को दिए ये टिप्स
ऐसी जानकारी की जांच करें जिस पर यकीन करना कठिन हो | ऐसी घटनाएं या किस्से जिन पर यकीन करना थोड़ा कठिन होता है, ये अक्सर ही सच नहीं होते। ऐसे में किसी अन्य स्त्रोत से पता लगाएं कि जानकारी सच्ची है या नहीं।
ऐसे संदेशों से बचें जो थोड़े अलग दिखते हैं | अधिकांश ऐसे संदेश जिनमें धोखा या झूठी खबरें होती हैं उनमें गलत वर्तनी का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सूचक चिह्नों को ध्यान में रखें ताकि आप पता लगा सकें कि संदेश में निहित जानकारी सच है या नहीं।
संदेशों में मौजूद फोटो को ध्यान से देखें | फोटो और विडियो पर आसानी से यकीन कर लिया जाता है, लेकिन आपको भ्रमित करने के लिए फोटो और विडियो को भी संपादित किया जा सकता हैष कभी-कभी फोटो सच्ची होती है, लेकिन उससे जुड़ी कहानी नहीं।
लिंक की भी जांच करें | ऐसा लग सकता है कि संदेश में मौजूद लिंक किसी परिचित या जानी-मानी साइट का है, लेकिन अगर उसमें गलत वर्तनी या विचित्र वर्ण मौजूद है तो संभव है कि कुछ गलत जरूर है।
अन्य स्त्रोतों का प्रयोग करें | घटना की सचाई जानने के लिए अन्य समाचार साइट्स या ऐप्स को देखें। अगर घटना सच्ची होगी तो संभव है कि अन्य जगह भी पोस्ट की गई होगी। जब किसी घटना की एक से अधिक जगह रिपोर्ट की जाती है तो उसके सच होने की संभावना बढ़ जाती है।
सोच-समझकर संदेशों को साझा करें | अगर आप संदेश के स्त्रोत को नहीं जानते या आपको लगता है कि संदेश में मौजूद जानकारी झूठी हो सकती है तो कृप्या उसे अन्य लोगों को न भेजें।
आप जो देखना चाहते हैं, उसे नियंत्रित करें |आप वॉट्सऐप पर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या किसी भी समूह को छोड़ सकते हैं। अपने वॉट्सऐप अनुभव पर अपना नियंत्रण रखने के लिए ऐसी विशेषताओं का प्रयोग करें।
झूठी खबरें अक्सर फैलती हैं | आप इस पर ध्यान न दें कि आपने संदेश को कितनी बार प्राप्त किया है। सिर्फ इसलिए कि संदेश कई बार साझा किया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह खबर सच्ची हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे