जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है, तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं: भागवत

  1. Home
  2. Country

जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है, तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं: भागवत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)संघचालक मोहन भागवत ने पीएम मोदी को एक बार फिर से राम मंदिर और जवानों की हो रही शहादत को लेकर घेरा है ।जिस तरह कुंभ मेले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है, वहीं सरसंघचालक मोहन भागवत ने


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)संघचालक मोहन भागवत ने पीएम मोदी को एक बार फिर से राम मंदिर और जवानों की हो रही शहादत को लेकर घेरा है ।जिस तरह कुंभ मेले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है, वहीं सरसंघचालक मोहन भागवत ने मौजूदा वक्त में सेना के जवानों की हो रही शहादत को लेकर सरकार को घेरा है उन्होंने कहा है कि जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है, तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं ।

ये सवाल उठाते हुए आरएसएस प्रमुख ने इसका कारण भी बताया और कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।गुरुवार को नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम में मोहन भागवत ने यह बयान दिया । जवानों की शहादत पर बात रखते हुए मोहन भागवत ने आजादी के वक्त का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि जब देश को अंग्रेजों से आजादी नहीं मिली थी तो उस दौरान वतन की स्वतंत्रता के लिए जान कुर्बान का दौर था। या फिर आजादी के बाद अगर कोई युद्ध हुआ या होता है तो वहां भी सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हुए सैनिक अपनी जान की बाजी लगाते हैं और देश की सुरक्षा के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर देते हैं। इससे आगे मोहन भागवत ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए जवानों की शहादत पर सवालिया निशान लगा दिया।

 उन्होंने कहा की युद्ध के दौरान सैनिकों की शहादत होती है, लेकिन हमारे देश में कोई युद्ध ही नहीं हो रहा है और फिर भी सेना के जवान शहीद हो रहे हैं फिर इसका क्या मतलब क्या हम अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा की अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए पर ऐसा आज भी हो रहा है उन्होंने शाहदत पर चिंता जाहिर करते हुए ये भी आह्वान किया की इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं।

मोहन भागवत ने सीमा पर जवानों की शहादत पर सिर्फ चिंता ही जाहिर नहीं की, बल्कि उन्होंने यह आह्वान भी किया कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं।जम्मू कश्मीर के संदर्भ में उन्होंने ये बयान पीएम मोदी सरकार के शुरुआती तीन सालों के दैरान कई आतंकवादी घटनाएं हुई है इन घटनाओं में 183 जवानों की शहादत हुई।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

             

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे