खंडूरी और कोश्यारी में से कोई एक होगा BJP का CM कैंडिडेट !

  1. Home
  2. Dehradun

खंडूरी और कोश्यारी में से कोई एक होगा BJP का CM कैंडिडेट !

सोमवार को देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पार्टी के कई पदाधिकारियों ने खुलकर कहा है कि अगर यहां चुनाव जीतना है तो पार्टी को अपना चेहरा सामने लाना होगा। चेहरा भी ऐसा होना चाहिए जो


सोमवार को देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली।

बैठक के दौरान पार्टी के कई पदाधिकारियों ने खुलकर कहा है कि अगर यहां चुनाव जीतना है तो पार्टी को अपना चेहरा सामने लाना होगा। चेहरा भी ऐसा होना चाहिए जो हरीश रावत का मुकाबला कर सके और जिसके नाम पर कोई विवाद न हो।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई सदस्यों ने सुझाव दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी या बीसी खंडूड़ी को चेहरा घोषित कर दिया जाए। जहां तक दूसरी पंक्ति के नेताओं को कमान दिए जाने का सवाल है तो उनको दो-तीन साल बाद भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
नेताओं ने कहा कि अभी सबसे बड़ा सवाल विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करना है। यह जीत तभी हासिल हो सकती है, जब पार्टी के पास भी हरीश रावत के मुकाबले में कोई चेहरा हो।

हालांकि विजयवर्गीय ने चुनावी सर्वे, मोदी का चेहरा और कई राज्यों में बिना किसी चेहरे के चुनाव जीतने की बात कही। इस पर पार्टी पदाधिकारियों ने साफ-साफ कह दिया कि उत्तराखंड में लीडर घोषित किए बिना चुनावी नाव का किनारे पर पहुंचना मुश्किल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे