सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगा ये फायदा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगा ये फायदा

उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के दौरान प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को निर्धारित न्यूनतम कद में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गृह विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस भर्ती में सीमांत क्षेत्रों के नवयुवकों व युवतियों को भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम कद में छूट दी जाए। इसके


उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के दौरान प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के युवाओं को निर्धारित न्यूनतम कद में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गृह विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस भर्ती में सीमांत क्षेत्रों के नवयुवकों व युवतियों को भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम कद में छूट दी जाए। इसके लिए मानकों को शिथिल करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि इससे सीमांत क्षेत्रों से पलायन भी कम होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव डा.उमाकांत पंवार, सचिव विनोद शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे