चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले 15 लाख रजिस्ट्रेशन, धामी ने अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले 15 लाख रजिस्ट्रेशन, धामी ने अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

Dhami Meeting

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली औऱ उन्हें यात्रा की तैयारियों संबंधी आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए। यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए।

बाहर से आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा से संबंधित अपडेट देने के  लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए। होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में भी चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

चारधाम यात्रा-2024 के लिए अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, निश्चित तौर पर इस बार सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु कृत संकल्पित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे