चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरू, इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरू, इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

Badrinath

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। गुरुवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। गुरुवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्रनगर के राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि तय की गई। वहीं, गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

आज राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान कपाट खुलने की घोषणा की गई, जबकि गाड़ू घड़ा (तेल कलश) यात्रा के लिए 12 अप्रैल का दिन तय किया गया है।


बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 बजे पर मंत्रोच्चारण और परंपराओं के साथ खोले जाएंगे। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान ने कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे