बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे मुकेश अंबानी, 5 करोड़ का दान दिया

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे मुकेश अंबानी, 5 करोड़ का दान दिया

ambani

गुरूवार को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं, मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है।


बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) गुरूवार को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं, मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है।

इस दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। इसके बाद बदरीनाथ धाम में अपने गेस्ट हाउस कोकिला निवास में थोड़ी देर आराम करने के बाद हेली से वापस लौटे। मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उकना केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है।

बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्‍था है। वह अक्‍सर अपने परिवार के साथ यहां अक्‍सर आते रहते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे