केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी, आने से पहले जान लीजिए वर्ना होगी मुश्किल
श्री केदारनाथ धाम में अत्यधिक बर्फवारी के बीच पुलिस लगातार श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराकर उन्हें सकुशल गौरीकुंड और सोनप्रयाग को भेजा जा रहा है।
केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) श्री केदारनाथ धाम में अत्यधिक बर्फवारी के बीच पुलिस लगातार श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराकर उन्हें सकुशल गौरीकुंड और सोनप्रयाग को भेजा जा रहा है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से की है कि मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए सभी श्रद्धालु कृपया सावधानी बरतें और किसी भी सहायता हेतु नज़दीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें, आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे