यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत, अब तक तीन की जा चुकी जान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पूरी तरह आगाज हो गया। हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग धाम में दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट खुले अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए विष्णु कुमार भाभा (54) निवासी बेंगलूरु की जानकीचट्टी में तबियत खराब होने लगी। जिसके बाद उन्हें अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालु की मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है।
बता दें चारधाम यात्रा के पहले दिन ही मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी श्रद्धालु रामगोपाल (71) और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की श्रद्धालु विमला देवी (69) की बीती देर शाम हृदयाघात से मौत हुई है। दोनों यात्री यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे