सावधान! चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम से न हो जाएं ठगी के शिकार

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

सावधान! चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम से न हो जाएं ठगी के शिकार

Chardham Yatra

अगर आप केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग करना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए। हेली सेवा बुकिंग के नाम पर कई ठग फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं औऱ श्रद्धालुओं को चूना लगा रहे हैं।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं या प्लैन कर रहे हैं तो ये आपके लिए जानना जरुरी है।

अगर आप केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग करना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए। हेली सेवा बुकिंग के नाम पर कई ठग फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं औऱ श्रद्धालुओं को चूना लगा रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस STF ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम यात्रा से जुड़ी अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर सैकड़ों लोगों को ठगी से बचाया है। केदारनाथ धाम हेतु हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट https://heliyatra.irctc.co.in है। इस साइट पर टिकट उपलब्ध हैं, तो तभी बुक कराएं। यदि टिकट उपलब्ध नहीं है, तो अन्य साइटों पर न जाएं।

दरअसल, पिछले साल से हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्मय से की जा रही है। पिछले साल स्लॉट के हिसाब से बुकिंग की जा रही थी। शुरुआत में सात, फिर 10 और बाद में 15-15 दिनों के लिए टिकट विंडो खुल रही थी। लेकिन, इस बार आईआरसीटीसी की टिकट विंडो खुलते ही जून तक के टिकट बुक हो गए हैं।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग के नाम पर ठगी साल दर साल बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को हेलीकॉप्टर की बुकिंग करते वक्त सचेत रहने की जरूरत है। टिकट नहीं मिल रहे तो अन्य साइटों पर भरोसा न करें। साइबर ठग केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लगातार साइट बनाने के साथ सोशल मीडिया पोर्टल पर अपनी पोस्ट डाल रहे हैं। बीते 20 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सर्विस बुकिंग खोली गई है। जिन लोगों ने टिकट बुक कर ली है वह अपनी टिकट का ऑनलाइन सत्यापन भी कर सकते हैं।

साइबर ठगों ने पिछले साल भी देशभर में केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगा। पिछले साल इस तरह की 64 वेबसाइटों को बंद कराया गया था। इसके साथ ही 40 के करीब मुकदमे भी अलग-अलग थानों में दर्ज हुए थे। इस बार भी ऐसी साइटों के खिलाफ साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे