चारधाम यात्री ध्यान दें, नोट कर लीजिए ये नंबर, कोई भी परेशानी तो सीधे मिलाएं फोन

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्री ध्यान दें, नोट कर लीजिए ये नंबर, कोई भी परेशानी तो सीधे मिलाएं फोन

Gangotri

तीर्थयात्रियों को दोनों धामों की सड़क, मौसम की स्थिति से लेकर अन्य जानकारी सही और समय पर मिले, इसके लिए जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्रा पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं। आपदा और पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों पर 24 घंटे दोनों धामों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग भी शीर्ष अफसरों को दी गई है। ताकि तीर्थयात्रियों की हर समस्या का त्वरित निदान हो सके।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन गंभीर है।

तीर्थयात्रियों को दोनों धामों की सड़क, मौसम की स्थिति से लेकर अन्य जानकारी सही और समय पर मिले, इसके लिए जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

इन हेल्प लाइन नम्बरों पर तीर्थयात्री धामों से जुड़ी कोई भी जानकारी और समस्या का समाधान ले सकते हैं। कंट्रोल रूम में 24 घण्टे तीर्थयात्रियों को समाधान की जानकारी मिलेगी। उन्होंने यात्रा रूट पर तैनात सभी नोडल और विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या का निदान समन्वय बनाकर करें। तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

hELPLINE

नोट कर लीजिए हेल्पलाइन नम्बर-

  • जिला आपदा कंट्रोल रूम-01374-222722, 222126
  • टोल फ्री नम्बर-1077
  • मोबाइल-7500337269
  • व्हाट्सएप-7310913129
  • पुलिस कंट्रोल रूम-9411112976, 8868815266

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub