चारधाम यात्रा | 4 दिन में ही टूट गए सारे रिकॉर्ड, उत्तराखंड में श्रद्धालुओं का सैलाब
सबसे कठिन माने जाने वाली श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की ही बात करें तो 4 दिन में एक लाख से ज्यादा श्रद्धलु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है। चारधाम यात्रा के शुरुआती 4 दिनों में ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं और ये संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।
सबसे कठिन माने जाने वाली श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की ही बात करें तो 4 दिन में एक लाख से ज्यादा श्रद्धलु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखण्ड में 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी। यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर खोले गए थे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट इसके 12 मई को खोले गए।
चारधाम यात्रा में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं गंगोत्री औऱ यमुनोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पंजीकरण की बात करें तो अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालु यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
श्रद्धालों की भारी भीड़ और मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से यात्रियों को सावधानी पूर्वक सफर करने की हिदायत दी गई है। चारधाम यात्रा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि श्रद्धालु किसी भी दिक्कत में न रहे और सारी जानकारी एक कॉल पर उनको उपलब्ध हो सके।
इस साल केदारनाथ धाम में भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जैसे आस्था पथ का निर्माण किया गया है और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
केदारनाथ यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री को मदद की जरूरत है तो वो प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन हेल्पलाइन नंबर 9870963731, 01364-297878, 01364-297879 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे