चारधाम यात्रा | हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ी ठगी, एक गलती से लगा लाखों का चूना, आप भी रहें सावधान!

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ी ठगी, एक गलती से लगा लाखों का चूना, आप भी रहें सावधान!

heli

केदारनाथ धाम हेतु हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट https://heliyatra.irctc.co.in है। इस साइट पर टिकट उपलब्ध हैं, तो तभी बुक कराएं। यदि टिकट उपलब्ध नहीं है, तो अन्य साइटों पर न जाएं। एसपी ने यात्रियों से उत्तराखंड सरकार की अधिकृत वेबसाइट से ही हेलिकॉप्टर टिकट बुक करने की अपील की है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्री ध्यान दें, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर ठगों ने श्रद्धलुओँ को एक लाख 70 हजार रुपये का चूना लगा दिया।

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी के दो मामलों में पुलिस ने गुप्तकाशी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों में ठगों ने यात्रियों से हेली टिकट बुक कराने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के मुताबिक, सोमवार देर शाम को गुप्तकाशी पुलिस को हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी की दो शिकायत मिलीं। एक में यूपी के वाराणसी निवासी चंद्रम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने हेलिकॉप्टर टिकट के लिए एक वेबसाइट पर जानकारी ली थी।

वेबसाइट पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल की तो कॉलर ने अपना नाम आकाश सिंह बताया और टिकट के नाम पर 80 हजार रुपये खाते में जमा कराए लेकिन, सोमवार को जब चंद्रम अपने परिवार के साथ गुप्तकाशी पहुंचे तो आकाश हैलीपैड पर नहीं मिला। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था।

दूसरी शिकायत में अमेठी के रहने वाले श्याम लाल शाह ने बताया, एक व्यक्ति ने उनके और उनके सहकर्मियों के हेली टिकट बुक कराने के लिए उनसे 91,800 रुपये लिए, लेकिन यहां पहुंचने पर न तो वह व्यक्ति मिला और उससे संपर्क हो पा रहा है। दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे बुक कराएं टिकट ?

केदारनाथ धाम हेतु हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट https://heliyatra.irctc.co.in है। इस साइट पर टिकट उपलब्ध हैं, तो तभी बुक कराएं। यदि टिकट उपलब्ध नहीं है, तो अन्य साइटों पर न जाएं। एसपी ने यात्रियों से उत्तराखंड सरकार की अधिकृत वेबसाइट से ही हेलिकॉप्टर टिकट बुक करने की अपील की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे