चारधाम यात्रा | श्रद्धालु मोबाइल साथ ले जा सकते हैं लेकिन वीडियो, रील बनाने पर रोक!

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | श्रद्धालु मोबाइल साथ ले जा सकते हैं लेकिन वीडियो, रील बनाने पर रोक!

Dhami

मुख्य सचिव ने कहा कि चारों धाम में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल साथ में रखने पर रोक नहीं है। श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल रख सकते हैं लेकिन वीडियो या रील शूट नहीं कर पाएंगे। इससे पहले गुरुवार दोपहर में मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल रखने को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है और मंदिर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो, रील शूट करने को प्रतिबंधित किया गया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में मोबाइल रखने औऱ वीडियो या रील शूट करने को लेकर धामी सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री धामी के चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जानकारी दी कि चारों धाम में मंदिर के 50 मीटर की परिधि में वीडियो रील बनाने पर रोक रहेगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि चारों धाम में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल साथ में रखने पर रोक नहीं है। श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल रख सकते हैं लेकिन वीडियो या रील शूट नहीं कर पाएंगे। इससे पहले गुरुवार दोपहर में मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल रखने को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है और मंदिर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो, रील शूट करने को प्रतिबंधित किया गया है।

 

बिना पंजीकरण और पंजीकरण तिथि से पहले यात्रा न करें

अगर आप चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। चारधाम यात्रा पर पंजीकरण तारीख से पहले अगर आप यात्रा के लिए पहुंचे तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई के निर्देश धामी ने दिए हैं।

धामी ने कहा कि यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए सभी विभागों समन्वय के साथ कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चारधाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं तीर्थयात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेने और उसी के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मेरा समस्त यात्रियों से अनुरोध है कि स्वास्थ्य परीक्षण, मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन अवश्य करें। 

 

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि चारों धाम में मंदिर के 50 मीटर की परिधि में वीडियो बनाने, रील बनाने पर रोक रहेगी। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल साथ में रखने पर रोक नहीं है। श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल रख सकते हैं लेकिन वीडियो या रील शूट नहीं कर पाएंगे। इससे पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए थे कि चारधाम यात्रा में मंदिर से 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। पहले हफ्ते में ही रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे