चारधाम यात्रा | हर कोई रह गया हैरान, जब केदारनाथ धाम पहुंची 'थार' लेकिन कैसे ?

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | हर कोई रह गया हैरान, जब केदारनाथ धाम पहुंची 'थार' लेकिन कैसे ?

Thar

शुक्रवार को एक नई काले रंग की थार गाड़ी केदारनाथ धाम में चलते हुई नजर आई तो हर कोई हैरान रह गया। खास बात ये है कि ये थार गाड़ी सड़क के रास्ते नहीं बल्कि आसमान के रास्ते केदारनाथ धाम में पहुंचाई गई है।


 

केदारनाथ धाम (उत्तराखंड पोस्ट) अगर हम आपसे कहें कि महिंद्रा कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी थार केदारनाथ धाम में अब आपको देखने को मिलेगी तो शायद एक बार को आप यकीन न करें लेकिन ये सच है।

शुक्रवार को एक नई काले रंग की थार गाड़ी केदारनाथ धाम में चलते हुई नजर आई तो हर कोई हैरान रह गया। खास बात ये है कि ये थार गाड़ी सड़क के रास्ते नहीं बल्कि आसमान के रास्ते केदारनाथ धाम में पहुंचाई गई है।

जी हां, चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए इस काली रंग की नई थार को शुक्रवार सुबह को केदारनाथ धाम में पहुंचाया गया। जैसे ही चिनूक हेलिकॉप्टर से थार बाहर निकली वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।


 

दरअसल इस थार गाड़ी को राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने केदारनाथ धाम में इसलिए पहुंचाया है ताकि केदारनाथ धाम में मेडिकल इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल किया जा सके।

रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि श्री केदारनाथ पहुंचने पर किसी श्रद्धालुओं के साथ कोई आपातकाल दुर्घटना, बीमार होने या अन्य किसी आपातकाल स्थिति होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसयूवी थार गाड़ी को चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि एक और एसयूवी को भी शीघ्र केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धा में थार पहुंचाए जाने पर कहा कि दर्शन के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है, हम रोपवे बनाने से लेकर हेलीकॉप्टर और अन्य सुविधाओं को बढ़ा रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को दर्शन कराया जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे