चारधाम यात्रा | दर्शन के लिए लागू होगा नया सिस्टम, श्रद्धालुओं के लिए जानना जरुरी

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | दर्शन के लिए लागू होगा नया सिस्टम, श्रद्धालुओं के लिए जानना जरुरी

CHARDHAM

अब आपको बताते हैं वो बड़ा अपडेट, इसके अनुसार चारों धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा, इस संबंध में बुधवार को पर्यटन विभाग ने उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली व रुद्रप्रयाग के डीएम, एसएसपी को पत्र जारी कर दिया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं या प्लैन कर रहे हैं तो ये आपके लिए जानना जरुरी है।

आगे आपको बताएंगे वो बड़ा अपडेट लेकिन पहले जल्दी से आपको बता दें कि 10 मई से शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, वहीं हेलिकॉप्टर बुकिंग भी खुलते ही फुल हो गई है।

अब आपको बताते हैं वो बड़ा अपडेट, इसके अनुसार चारों धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा, इस संबंध में बुधवार को पर्यटन विभाग ने उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली व रुद्रप्रयाग के डीएम, एसएसपी को पत्र जारी कर दिया है।

साथ ही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इस बार सरकार रजिस्ट्रेशन के लिए सख्ती अपनाई हुई है। चारधाम रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों को चारधाम जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.पूजा गर्ब्याल की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि चारधाम यात्रा में पूर्व की भांति इस बार भी पंजीकरण अनिवार्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत अब यह तय किया गया है कि सभी धामों में दर्शन के लिए कतार प्रबंधन या स्लॉट सिस्टम लागू किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से इसकी व्यवस्था मजबूती से करने को कहा है। पिछले साल पर्यटन विभाग ने टोकन सिस्टम लागू किया था जो सफल नहीं हो पाया था। इस बार पूरी रणनीति के साथ यह व्यवस्था लागू की जा रही है। यमुनोत्री के लिए 2,92,193, गंगोत्री के लिए 3,29,246, केदारनाथ के लिए 6,33,568, बदरीनाथ के लिए 5,33,518, हेमकुंड साहिब के लिए 31,852 पंजीकरण हो चुके हैं। कुल 18 लाख 20 हजार 377 श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए अब तक पंजीकरण करा लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे