चारधाम यात्रा | ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, उमड़ी भारी भीड़

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, उमड़ी भारी भीड़

chardham


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आज एक जून से शुरू हो गए हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर पर भारी भीड़ देखा जा रही है।

 

चारों धामों में भीड़ बढ़ने से प्रशासन ने 31 मई को ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। इससे तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण के लिए 12-12 दिन इंतजार करना पड़ा। कई तीर्थयात्री अपने घरों को लौट गए थे।


हालांकि 23 मई से प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण की व्यवस्था की है। अस्थायी पंजीकरण का कोटा 1,000 से कई बार में बढ़ाकर वर्तमान में 4,500 है। शुक्रवार को भी तीर्थयात्रियों से अस्थायी पंजीकरण के फॉर्म जमा करवाए गए। उधर, चार धाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया, शनिवार से ट्रांजिट कैंप में चारधाम की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण शुरु कर दिया गया है।

 

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं। शनिवार से एक दिन में 3000 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण होंगे। सरकार ने यह निर्णय गढ़वाल आयुक्त और आईजी गढ़वाल के स्थलीय निरीक्षण के बाद लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे