चारधाम यात्रा | सख्त कार्रवाई की है तैयारी, श्रद्धालु यात्रा मार्ग में न करें ये काम!

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | सख्त कार्रवाई की है तैयारी, श्रद्धालु यात्रा मार्ग में न करें ये काम!

Chardham

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस माह की 10 तारीख से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पूर्व ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, तपोवन व श्रीनगर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं या प्लैन कर रहे हैं तो ये आपके लिए जानना जरुरी है। चारधाम यात्रा मार्ग पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए शासन प्रशासन ने कमर कसते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस माह की 10 तारीख से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पूर्व ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, तपोवन व श्रीनगर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों की समस्या व उससे होने वाले जाम के संबंध में मुख्य सचिव ने ‘राफटिंग स्थलों व कैम्पिंग’ के पास ही पर्यटकों के वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था करने को कहा।

उन्होंने निजी भूमि में भी पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए और कहा कि सड़कों पर वाहन खड़े करने की प्रवृत्ति को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए तथा इसके खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए।

मुख्य सचिव ने अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। जाम की समस्या से निपटने के लिए रतूड़ी ने नीलकंठ सहित विभिन्न संकरी सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी तत्काल शासन को भेजने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग के वैकल्पिक मार्गों के प्रस्तावों पर भी कार्य करने को कहा।

आपको बता दें कि हर साल चारधाम यात्रा शुरू होते ही ऋषिकेश तथा उसके आसपास के क्षेत्रों सहित यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस बार यात्रा शुरू होने से पहले ही तीर्थयात्रियों में जबरस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक करीब 19 लाख तीर्थयात्री यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं जबकि उसके दो दिन बाद 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे