चारधाम यात्रा | श्रद्धालुओं के लिए खुले भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | श्रद्धालुओं के लिए खुले भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट

bbbbbbbbbbbbb

भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।


 

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।

मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालु वहां जयकारे लगाने के साथ झूमते हुए नजर आए। आईटीबीपी के बैंड के अलावा गढ़वाल स्काउट्स भी इस मौके पर प्रस्तुति दी।

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि 12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं। उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं। वहीं दूसरी मान्यता यह भी है कि साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे