इस साल महंगी हो जाएगी चारधाम यात्रा! आई ये खबर

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

इस साल महंगी हो जाएगी चारधाम यात्रा! आई ये खबर

Chardham Yatra

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चारधाम यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी बढ़ सकता है। संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने सर्वसम्मति से किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।



देहरादून
(उत्तराखंड
पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चारधाम यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी बढ़ सकता है। संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने सर्वसम्मति से किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। प्रस्ताव को परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। मंगलवार को चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन के कार्यालय में बैठक की। बैठक में जीएमओयू, टीजीएमओयू, रूपकुंड पर्यटन विकास समिति, सीमांत सहकारी संघ, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी संघ, जीएमसीसी और यूजर्स रामनगर के पदाधिकारी शामिल हुए।

समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि पिछले चारधाम यात्रा सीजन में बसों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। लेकिन डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टैक्स और वाहन बीमा की धनराशि पर बढ़ोतरी के चलते खर्च बढ़ने से बस मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा के बस किराए में पांच फीसदी की मामूली बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। निर्णय का सभी सात कंपनियों के पदाधिकारियों ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यातायात और दून वैली कंपनी को रोटेशन व्यवस्था में शामिल करने के लिए यूनियनों से वार्ता की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे