चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, अब तक करीब 24 लाख पंजीकरण, केदारनाथ में बना रिकॉर्ड

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, अब तक करीब 24 लाख पंजीकरण, केदारनाथ में बना रिकॉर्ड

Chardham

शुक्रवार को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन का नया रिकॉर्ड बना। पहले दिन केदारनाथ धाम में करीब 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाट खुलने के अवसर पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। वहीं अब 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

शुक्रवार को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन का नया रिकॉर्ड बना। पहले दिन केदारनाथ धाम में करीब 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाट खुलने के अवसर पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख के पार हो गया है।

पर्यटन विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चार बजे तक चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुए थे। इनमें केदारनाथ के लिए सर्वाधिक आठ लाख सात हजार 90, बदरीनाथ धाम के लिए सात लाख 10 हजार 192, यमुनोत्री के लिए तीन लाख 68 हजार 302 और गंगोत्री के लिए चार लाख 21 हजार 205 पंजीकरण शामिल हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए भी इस बार अभी तक 50 हजार 604 पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण का सिलसिला जारी है।

धामी सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। मौसम की जानकारी और समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए ही यात्रा करें।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए टोकन और स्लॉट की व्यवस्था की जा रही है। पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा और निगरानी के लिए पर्यटक सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली का इंतजाम किया है।

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें की चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के आप यात्रा नहीं कर पाएंगे, साथ ही चारधामों की मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की शुरुआत करें ताकि आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे