उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम सूचना
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।
केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें-
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ धाम में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है। प्रशासन ने ये अपील केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा हादसे के बाद की है।
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलियां देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है, ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।
उन्होंने सभी से किसी भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध अथवा क्षति होने पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबर 01364-233727/1077, 8958757335, 8218326386 पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है।
भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं रीजन के नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए 23 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गढ़वाल क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में कई दौर की हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं लेकिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 5 से 7 दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मानसून सिस्टम ऊपर की ओर शिफ्ट हो रहा है इसलिए उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश की लाइट टू मॉडरेट एक्टिविटी बनी रह सकती है। इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के बीच दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई को देहरादून में भारी बारिश के साथ-साथ कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा सवेदनशील जगहों में भूस्खलन की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से बाहरवीं तक संचालित होने वाले सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे