श्रद्धालुओं के लिए खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट , हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा धाम

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के दौरान केदारपुरी जय बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठी। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे।इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे।
इससे पहले गुरुवार को ही बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी। बाबा के दर्शनों के लिये करीब 15 हजार हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके थे और जैसे ही शुक्रवार सुबह कपाट खुले तो पूरा धाम 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था.
बता दें चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे