बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित, इस दिन खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर घोषित कर दी गई है।
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खोल दिए जाएंगे.इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। 28 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना होगी और 1 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंचेगी.
बता दें इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को होने जा रहा है। 30 अप्रैल से गंगौत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे है। भक्त गंगौत्री-यमुनोत्री के दर्शन अक्षयतृतीया से कर सकते है। इसके बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई (रविवार) को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे