सज रहा है बाबा का दरबार, 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है श्री केदारनाथ मंदिर
बाबा केदार के कपाट खुलने के अवसर के लिए श्री केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। श्री केदारनाथ मंदिर को लगभग 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हेलीकॉप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचाए गए हैं, जिसके बाद मंदिर को सजाने का काम चल रहा है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को प्रात: 7 बजे शुभ मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जाएंगे।
बाबा केदार के कपाट खुलने के अवसर के लिए श्री केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। श्री केदारनाथ मंदिर को लगभग 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हेलीकॉप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचाए गए हैं, जिसके बाद मंदिर को सजाने का काम चल रहा है।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा को लेकर इस साल श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं जबकि उसके दो दिन बाद 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। यात्रा शुरु होने से पहले 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे