केदारनाथ में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा मलबा और बोल्डर, 3 की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

केदारनाथ में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा मलबा और बोल्डर, 3 की मौत, कई घायल

kedarnath

उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। रविवार सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है।


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। रविवार सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है।

मलबा आने के कारण कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से यात्रियों के दबने की सूचना है।

सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया गया। आठ अन्‍य घायलों के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे