ऑपरेशन मर्यादा है ऑन, चारधाम यात्री सावधान! गलती से भी न करें ये काम

आपको बताएंगे कि ऑपरेशन मर्यादा क्या है और क्यों आपको इस संबंध में सावधान रहना है और किन बातों का ख्याल रखना है, उससे पहले आपको उत्तराखंड पुलिस का वो मैसेज बता दें जो रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी किया है।
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो सावधान रहें, उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मर्यादा से बचना है तो हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं, जिसका ध्यान यात्रा के दौरान रखें वर्ना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
आपको बताएंगे कि ऑपरेशन मर्यादा क्या है और क्यों आपको इस संबंध में सावधान रहना है और किन बातों का ख्याल रखना है, उससे पहले आपको उत्तराखंड पुलिस का वो मैसेज बता दें जो रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी किया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस का कहना है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का रुद्रप्रयाग पुलिस हार्दिक स्वागत करती है। श्रद्धा भक्ति की आड़ में गलत कृत्य करने वालों के लिए हमने "ऑपरेशन मर्यादा" चलाया हुआ है।
श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों के पैदल व सड़क मार्ग पर अमर्यादित व अशोभनीय कृत्य अक्षम्य रहेंगे। आम-जनमानस से भी आग्रह कि ऐसी शिकायतें तत्काल हमारे संज्ञान में लाने का कष्ट करें, आपकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
आईए आपको बताते हैं कि क्या है ऑपरेशन मर्यादा?
-यात्रा अवधि में आवश्यक व्यवस्थायें बनाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
-तीर्थ स्थलों की मर्यादा एवं स्वच्छता का ध्यान रखें।
-तीर्थ स्थलों या वहां तक पहुंचने के यात्रा मार्गों एवं बीच के पड़ावों पर मादक पदार्थ, शराब, तम्बाकू, हुक्का इत्यादि व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें, किसी प्रकार का हुड़दंग न मचायें, ऐसा करने वालों के विरूद्ध पुलिस के स्तर से उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
-जो कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है, उसकी सूचना तुरन्त डायल 112 या पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 पर दें, आपकी सूचना पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी।
तो चारधाम यात्रा के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें और अपने स्वजनों के साथ चारधाम यात्रा का आनंद लें, उत्तराखंड पुलिस हर कदम पर श्रद्धालुओं की मदद कर रही है लेकिन गलत काम करने वालों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई भी कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे