केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग के लिए एक मई को खुलेगा पोर्टल

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग के लिए एक मई को खुलेगा पोर्टल

KEDARNATH

सोमवार को चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। तीर्थयात्री सात मई से आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे।


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। तीर्थयात्री सात मई से आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे।

बता दें कि इस बार केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग IRCTC के माध्यम से की जा रही है। सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए 7 मई तक टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। 8 अप्रैल को आईआरसीटीसी ने 25 से 30 अप्रैल तक बुकिंग स्लॉट खोला था। जिसमें एक ही दिन में सभी टिकट बुक हो गई थी। इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरा बुकिंग स्लॉट खोला गया था। इसमें एक से सात मई तक की टिकट भी एक ही दिन में फुल हो गई थीं।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रवि शंकर ने बताया कि सात मई से आगे की यात्रा के लिए एक मई से हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी। टिकट बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे