बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से रास्ता बंद, मारवाड़ी पुल में रोके वाहन, लगा जाम

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से रास्ता बंद, मारवाड़ी पुल में रोके वाहन, लगा जाम

BADRI

उत्तराखंड में खराब मौसम ने चारधाम यात्रा को प्रभावित किया है। बारिश और बर्फबारी के चलते श्रद्श्रालुओं का इंतजार बढ़ गया है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है।


बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में खराब मौसम ने चारधाम यात्रा को प्रभावित किया है। बारिश और बर्फबारी के चलते श्रद्श्रालुओं का इंतजार बढ़ गया है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है।

रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं, हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। यहां पानी व खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं। यात्री आशीष त्रिपाठी का कहना है कि वे तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी व बिस्किट लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रास्ता बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

वहीं, चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम में शनिवार को करीब 13000 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। अभी तक लगभग 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

वहीं, बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में शौचालय और पेयजल का अभाव बना है जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी महिला तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ रही है। मायापुर, गडोरा, पाखी, हेलंग, जोशीमठ में भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे