...तो नहीं कर पाएंगे चारधाम यात्रा! उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

...तो नहीं कर पाएंगे चारधाम यात्रा! उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु ध्यान दें

chardham

धामी सरकार ने साफ किया है कि चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। चारधाम में रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं होगी क्योंकि सरकार ने पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की हुई है। हालांकि  यात्रा के शुरुआत में ही दो स्थानों पर हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद आगे आपको ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं मिलेगी।


 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो ध्यान दें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, अगर आपने बिना रजिस्ट्रेशन आते हैं तो आप यात्रा नहीं कर पाएंगे।

धामी सरकार ने साफ किया है कि चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। चारधाम में रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं होगी क्योंकि सरकार ने पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की हुई है। हालांकि  यात्रा के शुरुआत में ही दो स्थानों पर हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद आगे आपको ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन जरुर करवाएं

उत्तराखंड से और बाहर से आने वाले यात्री अपनी यात्रा में किसी भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपनी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से चार धामों पर आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चार मई तक 20 लाख यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। यह आंकड़ा बता रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड संख्या में यात्री आ सकते हैं।

इसको देखते हुए शासन प्रशासन के सामने भीड़ प्रबंधन की बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है, ताकि यात्रा को नियोजित और नियंत्रित ढंग से संचालित किया जा सके। चारों धामों की धारण क्षमता के हिसाब से प्रतिदिन यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है ताकि यात्री यात्रा के दौरान परेशानी से बच सकें। उन्हें समय पर धामों में दर्शन हो सकें।

ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही श्रद्धालुओँ को दर्शन के लिए टोकन मिलेंगे। सरकार के पास यात्रियों की संख्या का सही रिकॉर्ड होने से वह उसी हिसाब से सुविधाओं और संसाधनों की व्यवस्था कर सकेगी। सुरक्षा के उपाय भी हो सकेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे