इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट,बसंत पंचमी पर तिथि हुई घोषित

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट,बसंत पंचमी पर तिथि हुई घोषित

Badrinath


 

टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है।

 

शुभ लग्न के अनुसार मंदिर के कपाट आगामी 4 मई को सुबह 6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।  भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी. इसके साथ ही चारधाम यात्रा के भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी।

 

 रविवार को टिहरी जिले स्थित नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में वंसत पंचमी पर राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि तय की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे