उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच चारधाम यात्रा पर बैठक आज, होगा बड़ा फैसला !

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच चारधाम यात्रा पर बैठक आज, होगा बड़ा फैसला !

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच चारधाम यात्रा पर बैठक आज, होगा बड़ा फैसला !

कोरोना संक्रमण से इस बार की चारधाम यात्रा पर भी संकट मंडराने लगा है। अब गुरूवार को आगामी चारधाम यात्रा पर फैसले के लिए बैठक होगी। इस बैठक में यात्रा संचालित करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक होगी। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संक्रमण से इस बार की चारधाम यात्रा पर भी संकट मंडराने लगा है। अब गुरूवार को आगामी चारधाम यात्रा पर फैसले के लिए बैठक होगी। इस बैठक में यात्रा संचालित करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक होगी। 

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की फैसला लिया जाना है। आज गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, अपर निदेेशक विवेक चौहान के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम व एसपी भी मौजूद रहेंगे।ो

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे