चारधाम यात्रा के लिए तैयार है उत्तराखंड, धामी ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए तैयार है उत्तराखंड, धामी ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

Dhami Chardham

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने निर्देश दिये कि राज्य में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि मौसम की जानकारी से संबंधित अलर्ट एसएमएस के माध्यम से लोगों को मिले।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में आगामी 10 मई से शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयरियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने निर्देश दिये कि राज्य में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि मौसम की जानकारी से संबंधित अलर्ट एसएमएस के माध्यम से लोगों को मिले।

धामी ने निर्देश दिए कि चारधाम और मौसम से संबंधित अन्य सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी विभाग अपने स्तर पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकि का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत संवदनशील स्थलों और चारधाम यात्रा मार्गों पर जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे