उत्तराखंड | साढ़े तीन किमी पैदल चलकर तृतीय केदार तुंगनाथ पहुंचीं सारा, कई घंटे बिताया समय

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

उत्तराखंड | साढ़े तीन किमी पैदल चलकर तृतीय केदार तुंगनाथ पहुंचीं सारा, कई घंटे बिताया समय

sara ali khan

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉलिवुड फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भी बीते दिनों उत्तराखंड आई हुई थीं। उन्होंने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। करीब पांच घंटे तक वह वहां रहीं और दोपहर के भोजन के उपरांत वापस चोपता लौट गईं।


रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉलिवुड फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भी बीते दिनों उत्तराखंड आई हुई थीं। उन्होंने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। करीब पांच घंटे तक वह वहां रहीं और दोपहर के भोजन के उपरांत वापस चोपता लौट गईं।

उषाड़ा गांव के पर्यटक गाइड दिनेश बजवाल ने बताया कि सारा अली खान बीते छह मई को तुंगनाथ पहुंची थीं। वह चोपता से पैदल ही साढ़े तीन किमी की दूरी तय कर मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने तृतीय केदार के दर्शन किए और भगवान शिव की स्तुति की। इस दौरान वहां मौजूद पुजारियों ने उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद भेंट किया। दोपहर बाद करीब एक बजे वह तुंगनाथ से चंद्रशिला के लिए निकलीं, लेकिन रास्ते में ही मौसम खराब होने व बर्फबारी के कारण वापस लौट आईं।

इस दौरान उन्होंने प्रकृति के खूबसूरत नजारों का भरपूर आनंद लिया। बताया कि खराब मौसम होने से वह वापस तुंगनाथ पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक रुकी रहीं। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया। साथ ही पुजारियों, हक-हकूकधारियों और यात्रियों से बातचीत भी की। इसके बाद वह शाम को वापस लौट गईं। इसके बाद सात मई को सारा केदारनाथ गईं। जहां दो दिन तक बाबा केदार के सानिध्य में रहते हुए वह बीते मंगलवार को वापस घर लौट गई थीं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub