उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश - बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठंड
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई होने के बाद से सूखे के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आगामी 7 दिसंबर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे 8 और 9 दिसंबर को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है और 2500 मीटर ऊंचाई से ऊपर बारिश हो सकती है। हल्की बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे