इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से 10 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया

  1. Home
  2. Dehradun

इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से 10 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया

dddddddddddddddddd

आज प्रातः 01ः30 और 08ः00 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज प्रातः 01ः30 और 08ः00 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

    इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे