हल्द्वानी - 11 साल के मासूम अमित मौर्य की बेरहमी से हत्या का खुलासा, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

हल्द्वानी के गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 साल के मासूम अमित मौर्य की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी के गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 साल के मासूम अमित मौर्य की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले उसके पड़ोसी निखिल जोशी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें 4 अगस्त की शाम बच्चा रहस्यमय तरीके से घर से लापता हुआ था। इसके एक दिन बाद, 5 अगस्त को, पुलिस ने बच्चे का सिर और दाहिना हाथ कटा हुआ धड़ आरोपी के घर के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे में बरामद किया। जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुलासा किया कि आरोपी निखिल जोशी मासूम को अपनी घिनौनी हरकत का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन बच्चे के इंकार करने पर उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव के अंग अलग कर सबूत मिटाने की कोशिश की। काफी तलाश के बाद घटना के पांच दिन बाद, पुलिस ने बच्चे के कटे हुए सिर और हाथ को बरामद कर लिया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए तीन सर्च टीम, सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जांच में लगाया। पुलिस के मुताबिक निखिल जोशी इतना शातिर था कि पूछताछ के दौरान बार-बार गुमराह करता रहा और खुद को मानसिक रूप से बीमार दिखाने का नाटक करता रहा। उसने घटना को तांत्रिक क्रियाओं से जोड़ने का प्रयास किया, जिससे पुलिस टीम का ध्यान भटकाया जा सके।
जांच की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनोचिकित्सक की मदद ली,गहन पूछताछ के बाद, आरोपी निखिल जोशी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बच्चे को गलत इरादे से अपने साथ ले गया था। जब बच्चे ने इसका विरोध किया, तो उसने बेरहमी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अपने अपराध को छिपाने के लिए उसने शव के सिर और हाथ काट दिए। समय की कमी के चलते, उसने जल्दबाजी में शव को अपने ही घर में दफना दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसी गोठ से बच्चे की चप्पल, कटा हुआ सिर और दाहिना हाथ बरामद किया। पुलिस ने आरोपी निखिल जोशी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






