पासिंग आउट परेड में देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट

  1. Home
  2. Dehradun

पासिंग आउट परेड में देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट

IMA पासिंग आउट परेड | भारतीय सेना को मिले 382 जांबाज अफसर


 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में  आज शनिवार को पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई ।आईएमए से पास आउट होकर देश को आज 456 युवा अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए।

 

पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के लिए मुख्य तिथि के रूप में मित्र राष्ट्र नेपाल के सेना अध्यक्ष अशोक राज सिंग्डेल ने परेड की सलामी ली। आई एम ए के मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक नरेश सहित कई अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

 

 

इसके साथ ही शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66119..सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे