उत्तराखंड में बड़ा हादसा - पोल से टकराई बाइक, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

राजधानी देहरादून के विकासनगर में सोमवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून के विकासनगर में सोमवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सुधांशु शुक्ला इक्फाई विवि के चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। सुधांशु अपने दोस्तअंकित तिवारी (24) पुत्र राजवंश तिवारी निवासी देहरादून के साथ देर रात बाइक से भाऊवाला से इकफाई विश्वविद्यालय के लिए आ रहे थे। दोनों की बाइक आइपीएस स्कूल के पास राजावाला के समीप अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई और दोनों की मौके पर ही मोत हो गई।
पुलिस ने इन दोनों के शवों को विकासनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे की जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे