बड़ी खबर- ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई किया गया शिफ्ट

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी खबर- ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई किया गया शिफ्ट

rishabh

 

30 दिसंबर को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम और बीसीसीआई लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 30 दिसंबर को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम और बीसीसीआई लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया है।

,ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से ऋषभ पंत को मुंबई के लिए एयर लिफ्ट किया गया है ऋषभ पंत के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट इंजरी है। इसीलिए BCCI और DDCA ने ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए  मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट करने का फैसला लिया।  मुंबई के लीलावती अस्पताल में लिगामेंट इंजरी के विशेषज्ञ डाक्टर अब ऋषभ पंत का इलाज करेंगे। बीसीसीआई बताया गया है कि ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजना पड़ेगा तो वो भी किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे