उत्तराखंड से बड़ी खबर- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार

RRRRRRRR


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने चंपावत जिले के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया इस मामले में अब तक एसटीएफ कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित पहले पीसीओ चलाने का काम करता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक का सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बना।

 

आरोपित बलवंत सिंह रौतेला ने नकल माफिया शशिकांत के साथ मिलकर दो अलग-अलग रिजॉर्टो में 50-60 से अधिक छात्रों को नकल करवाई थी बलवंत सिंह द्वारा ही करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था । एसटीएफ की जांच टीम के अनुसार इस कड़ी में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। जो परीक्षा से पहले दो रिजॉर्ट में रुके थे। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे