उत्तराखंड से बड़ी खबर- UKPSE ने इन 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, पढ़ें पूरी खबर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर- UKPSE ने इन 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, पढ़ें पूरी खबर

UKSSC

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों के अधूरे अधियाचन होने के चलते 12 भर्तियों के अधियाचन लौटा दिए है। इनमें आरक्षण रोस्टर से लेकर सेवा नियमावली तक कई खामियां मिली हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर आ रही है । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों के अधूरे अधियाचन होने के चलते 12 भर्तियों के अधियाचन लौटा दिए है। इनमें आरक्षण रोस्टर से लेकर सेवा नियमावली तक कई खामियां मिली हैं।

 

 

बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा अभी तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती, पटवारी लेखपाल भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती और सहायक लेखाकार भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। 28 अक्टूबर को आयोग को सहायक लेखाकर और लेखा परीक्षक के कुल 891 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करना था लेकिन इनमें केवल सहायक लेखाकार के 661 पदों पर ही विज्ञापन जारी किया गया है लेखा परीक्षक का विज्ञापन इसलिए जारी नहीं हो पाया क्योंकि इसके अधियाचन में खामियां बताई गई हैं जिसके बाद आयोग ने से लौटा दिया।

लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पर्यावरण प्रवेशक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, प्रारूपकार, अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक जैसे कोई अधियाचन किसी ने किसी खामियों की वजह से अधूरे हैं ऐसे 12 प्रस्तावों को विभागों को लौटाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे