उत्तराखंड से बड़ी खबर, योगेश भट्ट ने ली सूचना आयुक्त की शपथ, तीन साल रहेगा कार्यकाल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, योगेश भट्ट ने ली सूचना आयुक्त की शपथ, तीन साल रहेगा कार्यकाल

0000

राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को धामी सरकार ने सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को राज्यपाल ने राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। हैं। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा। योगेश की नियुक्ति पर तमाम पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों से उन्हें बधाई दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को धामी सरकार ने सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को राज्यपाल ने राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। हैं। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा। योगेश की नियुक्ति पर तमाम पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों से उन्हें बधाई दी है।

बता दें कि प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए थे। सीएम की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास शामिल है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान छात्र जीवन में रहते हुए योगेश ने सक्रिय आंदोलनकारी की भूमिका निभाई। स्टूडेंट्स एंड यूथ एलायंस यानी साया के संचालनकर्ताओं में शामिल रहे भट्ट पर राज्य नहीं तो चुनाव नहीं आंदोलन के दौरान गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। राज्य बनने के बाद भी तमाम मंचों पर उत्तराखंड से जुड़े सवालों पर योगेश की मुखरता निरंतर बनी रही।

90 के दशक में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले योगेश की पहचान प्रखर पत्रकारों के रूप में भी बनी हुई है। उन्होंने कई समाचार पत्रों में काम करते हुए अलग पहचान बनाई। योगेश पत्रकार हितों के मुद्दे पर भी हमेशा मुखर रहे हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब में महामंत्री और अध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके हैं। योगेश भट्ट इससे पहले अमर उजाला, जागरण, दैनिक जनवणी जैसे अखबारों से जुड़े रह चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub