मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, ये काम किया तो होगी सख्त कार्रवाई

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, ये काम किया तो होगी सख्त कार्रवाई

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हनुमान जयंती के अवसर पर भगवानपुर क्षेत्र में शोभायात्रा पथराव की घटना के बाद सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हनुमान जयंती के अवसर पर भगवानपुर क्षेत्र में शोभायात्रा पथराव की घटना के बाद सीएम धामी ने बड़ा बयान दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्‍तराखंड में धार्मिक उन्माद फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा सरकार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सरकार इस तरह की कोशिशों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

आपको बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर उत्तराखंड में हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया। इससे वहां तनाव हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर में आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया।

मुख्यमंत्री धामी स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए थे। वहीं, घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। अब आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शासन ने भी मामले की रिपोर्ट तलब की। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी साफ कर दिया है कि आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub