मंत्री के विभागों के 74 ट्रांसफरों पर सीएम धामी ने लगा दी रोक, 24 घंटे पहले जारी हुए थे आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

मंत्री के विभागों के 74 ट्रांसफरों पर सीएम धामी ने लगा दी रोक, 24 घंटे पहले जारी हुए थे आदेश

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। सीएम धामी ने बड़ा फैसले लेते हुए 74 तबादले के आदेश 24 घंटे के भीतर ही निरस्त भी कर दिए गए है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। सीएम धामी ने बड़ा फैसले लेते हुए 74 तबादले के आदेश 24 घंटे के भीतर ही निरस्त भी कर दिए गए है।

आपको बता दे मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने लिस्ट विदेश जाने से पहले जारी करवाई लेकिन सीएम ने उनकी इस लिस्ट पर ही रोक लगा दी। सूत्र बताते हैं की क्यूंकि तबादला करने का समय खत्म हो गया हैं और किसी भी विभाग में सीएम के निर्देश के बाद ही लिस्ट जारी हो सकती हैं।

माना जा रहा हैं सीएम के संज्ञान में ये लिस्ट नहीं थी जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया यह बड़ा मामला शहरी विकास अनुभाग 1 का सामने आया है। दरअसल राज्य के अलग-अलग नगर निगम व नगर पालिकाओं में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की तबादला लिस्ट कल तैयार कर जारी हुई थी।

लेकिन यह मामला खासा सुर्खियों में बन गया है क्या विभागीय मंत्री की सहमति नहीं थी या वजह कुछ और है। आपको बताते चलें शहरी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन,विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कई अन्य अधिकारियों के साथ कूड़ा निस्तारण की तकनीकी सीखने विदेश जर्मनी गए हुए है।


uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे