सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को लेकर CM धामी सख्‍त, दिया ये आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को लेकर CM धामी सख्‍त, दिया ये आदेश

Dhami

मुख्यमंत्री की दोबारा जिम्मेदारी मिलने के बाद से सीएम धामी एक्शन मोड में काम कर रहे है। साथ ही धामी नौकरशाही को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहे है। इस बीच बड़ी खबर मिली है। अब उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को तय वक्त पर ऑफिस आना पड़ेगा।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
मुख्यमंत्री की दोबारा जिम्मेदारी मिलने के बाद से सीएम धामी एक्शन मोड में काम कर रहे है। साथ ही धामी नौकरशाही को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहे है। इस बीच बड़ी खबर मिली है। अब उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को तय वक्त पर ऑफिस आना पड़ेगा।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कर्मचारियों के समय से काम पर पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव को सभी कार्यालयों में अविलंब बायोमेट्रिक प्रणाली लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ सीएम ने सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपनी अपेक्षा व्यक्त की है।

धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधु को ये निर्देश यहां ‘सुशासन’ पर हुई एक बैठक के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपने एक ट्वीट में कहा, ‘आज सुशासन को लेकर आहूत बैठक में मैंने मुख्य सचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बायोमेट्रिक प्रणाली के सुचारु रूप से अनुपालन हेतु निर्देशित किया।’

यही नहीं, सीएम धामी के आदेश के बाद कर्मचारी और अधिकारी न सिर्फ तय वक्‍त पर ऑफिस आएंगे बल्कि समय से ही ऑफिस से वापस जा पाएंगे। इसके अलावा 2 दिन गायब होने के बाद, फिर आकर हाजिरी लगाने की आदत अब छोड़नी पड़ेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों की लापरवाही खत्म करने को लेकर कड़ा कदम उठाया है। इसका मकसद काम समय पर पूरा कराना है, ताकि लोगों की परेशानी कम की जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे