आज जोशीमठ में रात्रि प्रवास करेंगे सीएम धामी, इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक!

  1. Home
  2. Dehradun

आज जोशीमठ में रात्रि प्रवास करेंगे सीएम धामी, इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक!

Dhami

जोशीमठ मे सरकार द्वारा प्रभावितों के लिए अंतरिम मुआवजे के ऐलान के बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जोशीमठ में रात्रि प्रवास करेंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक सीएम धामी जोशीमठ पहुंच गए हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जोशीमठ मे सरकार द्वारा प्रभावितों के लिए अंतरिम मुआवजे के ऐलान के बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जोशीमठ में रात्रि प्रवास करेंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक सीएम धामी जोशीमठ पहुंच गए हैं।

जोशीमठ में सीएम धामी प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही सहायता एवं किए गए कार्यों से अवगत होंगे। वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम से फोन पर स्थिति का जायजा लिया।

इसके अलावा सूत्रों से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा को लेकर आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आपातकालीन कैबिनेट बैठक सचिवालय में 13 जनवरी को दोपहर 12:00 से शुरू होगी।

इस दौरान खतरे की जद में आए परिवारों के पुनर्वास से लेकर आपदा के मानकों में शिथिलीकरण और सहायता राशि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के आधार पर नए निर्माण करने को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि जोशीमठ में यदि भू-धंसाव की स्थिति और बढ़ती और इससे मुख्य मार्ग भी प्रभावित होता है तो फिर बदरीनाथ और श्रीहेमकुंड साहिब के लिए वैकल्पिक मार्ग क्या होगा? इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे