चारधाम यात्रा | सतपाल महाराज ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ली क्लास, कार्रवाई की चेतावनी

  1. Home
  2. Dehradun

चारधाम यात्रा | सतपाल महाराज ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ली क्लास, कार्रवाई की चेतावनी

Satpal

महाराज ने कहा चारधाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है। यह यात्रा हमारे राज्य के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है, इसलिए यात्रा को हर हाल में सफल बनाने का प्रयास करना है। अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बताया कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। दो लाख से अधिक यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं, इसलिए हमें दिन-रात काम करना पड़ सकता है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराद ने चारधाम यात्रा संबंधित व्यवस्थाओं को कारगर एवं प्रभावशाली बनाने और श्री बद्रीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देहरादून में कैनाल रोड स्थित मंदिर समिति के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी-कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी।

महाराज ने कहा चारधाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है। यह यात्रा हमारे राज्य के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है, इसलिए यात्रा को हर हाल में सफल बनाने का प्रयास करना है। अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बताया कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। दो लाख से अधिक यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं, इसलिए हमें दिन-रात काम करना पड़ सकता है।

सतपाल महाराज ने आखिर में कहा कि वह अपने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करें। लोगों की बातें ध्यान से सुनें, मोबाइल फोन उठाएं और यदि किसी कारणवश फोन नहीं उठा सके, तो वापस कॉल करें। सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा करवाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे