उत्तराखंड में ठंड में हुआ इजाफा, जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में ठंड में हुआ इजाफा, जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

fog

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है ठंड में काफी इजाफा हो रहा है। पहाड़ों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है हालांकि दिन में चटक धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 22 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है ठंड में काफी इजाफा हो रहा है। पहाड़ों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है हालांकि दिन में चटक धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 22 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।

 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है ,भीषण ठंड का प्रकोप दिसंबर पहले सप्ताह से 31 जनवरी तक बना रहेगा। मौसमविदों की मानें तो पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे शीत लहर के चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जूझना पड़ सकता है। मौसमविदों के अनुसार इस वर्ष सर्दी पहाड़ से मैदान तक जनजीवन को ठिठुरा कर रख देगी लेकिन रबी की फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी।

 

मौसमविदों के मुताबिक इस बार ठंड भी कुछ नए रिकॉर्ड बना सकती है स्काईमेट वेदर के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड बढ़ जाएगी इसके बाद अगले दो-तीन महीने काफी सर्द हो सकते हैं गर्मी और बरसात की तरह सर्दी भी रिकॉर्ड बना सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे